गुरु दर्शन पैदल यात्रा आचार्य श्री रामेश के श्री चरणों में नीमच पहुंची
बड़ी सादड़ी साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब का नीमच में वर्षावास चल रहा है

गुरु दर्शन पैदल यात्रा आचार्य श्री रामेश के श्री चरणों में नीमच पहुंची
संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
( सहनशीलता मनुष्य को कई गुण सिखाती है- आचार्य रामेश )
11 सितंबर
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब का नीमच में वर्षावास चल रहा है
समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि समता युवा संघ के सानिध्य में नीमच में विराजित आचार्य भगवान के दर्शन के लिए 70 से अधिक युवाओं महिलाएं बच्चों द्वारा पैदल यात्रा प्रातः पांच बजे मांगलिक श्रवण कर 'राम गुरु की जय' 'जग में चमके दो यह नाम 'जय गुरु नाना' 'जय गुरु राम' के नारों के साथ पैदल यात्रा समता भवन से प्रारंभ हुई प्रथम दिन रात्रि विश्राम मलावदा छोटी सादड़ी किया अगले दिन प्रातः 8:00 बजे नीमच पहुंची वहां पर विराजित आचार्य भगवन रामलाल जी महाराज साहब एवं उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म सा के दर्शन एवं प्रवचन मे सम्मिलित हुए धर्म सभा में आचार्य रामेश ने फरमाया कि व्यक्ति में सहनशीलता आ जाए तो कई गुण आ जाएंगे धर्म आराधना दुख और मोह को दूर करने वाली है धर्म आराधना से दुख हार जाता है साध्वी मंडल ने गुरु भक्ति गीत गाए गगन मुनि जी महाराज साहब ने दूसरा मासखमन पूर्ण किया अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि गुरु दर्शन पैदल यात्रा मैं 8 -10वर्ष के नन्हे बच्चे श्रेयांश मेहता चिराग नागोरी आर्य अनंत वंश नागोरी पैदल चलकर सभी का मनोबल बढ़ा रहे थे युवा महिलाएं बुजुर्ग सभी मैं पैदल यात्रा के प्रति जबरदस्त उत्साह था बड़ीसादड़ी से नीमच की पैदल यात्रा 53 किलोमीटर में पूरी की गई नीमच संघ एवं अहिंसा प्रचारक महेश नाहटा ने पैदल संघ का स्वागत एवं अभिनंदन किया अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि आचार्य भगवान का पूर्व में भी 2003 में वर्षावास बड़ीसादड़ी हुआ है साथ ही
*इस वर्ष बड़ीसादड़ी पधारने पर 1 जून को दो जैन भागवत दीक्षा बेंगलुरु की मुमुक्षु लकी सुराणा एवं मुमुक्षु नूपुर भुरा देशनोक सूरत की पूरे मेवाड़ के लिए ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम रहा* जिसमें समता युवा संघ के सदस्यों की सेवाएं काफी सराहनी रही
*समता युवा संघ बड़ी सादड़ी को जोधपुर में सर्वश्रेष्ठ समता युवा संघ का राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है* मुमुक्षु पलक डांगी के वर घोड़ा एवं भक्ति संध्या कार्यक्रम पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्रियों का सम्मान समारोह विहार सेवा सामाजिक क्षेत्र में हॉस्पिटल में भोजन के पैकेट फल एवं बिस्किट वितरण कार्यकम रक्तदान शिविर का आयोजन अन्नादानम , सर्वे संतु निरामया कार्यक्रम, श्रुतभक्ति दिवस , विहार सेवा, नानेश, रामेश जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम किए गए