बीसलपुर बांध की दह में डूबे युवक का शव तीसरे दिन मिला, चिकित्सालय लाया गया

(दिलखुश टाटावत)
देवली। क्षेत्र के बीसलपुर बांध में गुरुवार शाम को डूबे युवक राजू जाट पुत्र सोजी जाट का शव शनिवार सुबह बरामद हुआ है। वह गांव जेठानी, थाना पचेवर टोंक का रहने वाला है। दरअसल वह अपने दोस्तों के साथ गत 24 जुलाई को बांध पर आया था। इस दौरान बीसलपुर बांध के गेट खुलने से कुछ समय पूर्व वह नहाते वक्त डूब गया था। अत्यधिक गहरे पानी में जाने से वह डूब गया था। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार शाम और शुक्रवार को दिनभर युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के चलते तलाश रोकनी पड़ी। शनिवार सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया और शव बरामद हुआ।
करीब 100 मीटर दूरी पर मिला शव
बीसलपुर चौकी प्रभारी गणेश लाल ने बताया कि शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर मिर्ची की बाड़ियों में फंसा हुआ था, जो तीसरे दिन फूलकर बाहर आ गया जिसे एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया। शव को देवली चिकित्सालय मोर्चरी में लाया गया है। इस घटना से यह साफ होता है कि बीसलपुर बांध क्षेत्र में प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद लोग पानी में नहाने और आवाजाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जो जानलेवा साबित हो रहा है। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद लोग बांध के पानी में नहाने और आवाजाही करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। उक्त मामले में घटना के दिन मृतक के साथियों ने पुलिस को रिपोर्ट दे दी थी।