स्कूल हादसे में मृतक बच्चों व घायलों के परिवारों को न्याय दिलाएं

स्कूल हादसे में मृतक बच्चों व घायलों के परिवारों को न्याय दिलाएं

(दिलखुश टाटावत)
देवली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौदी (झालावाड़) में स्कूल भवन गिरने से कई बच्चों की मौत और अन्य बच्चों के घायल होने के बाद डॉ. अंबेडकर विचार मंच देवली ने शुक्रवार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है। इसे लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि उक्त हादसे में सरकार की लापरवाही सामने आ रही है, जहां जर्जर भवनों में बच्चों को अध्ययन करवाया जा रहा था। उक्त घटना से मृतक और घायल बच्चों के परिवारों पर दुख का पहाड़ टूटकर गिर गया। परिवारों ने सरकार की खामी से अपने नोनिहालों को खो दिया है। मंच ने सरकार से मांग की है कि जिम्मेदार शासन व प्रशासन के अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके अलावा मृतक बच्चों के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाने, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, घायल बच्चों के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। इस दौरान यादराम मीणा, एडवोकेट बाबू लाल मीणा, लक्ष्मी नारायण, प्रकाश चंद, जोरावर सिंह, दिलखुश टाटावत, रामराज बैरवा, सागर चौहान, जितेंद्र वर्मा, मोहनलाल समेत कई मंच सदस्य मौजूद थे।