जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने किया महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने किया महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की ओर से गुरुवार को नासिरदा व बीसलपुर मुख्यालय रतनपुरा में चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने शिविर के दौरान आमजन के परिवाद पर जनसुनवाई की। साथ ही यथासंभव त्वरित निवारण के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा के अनुसार जनसुनवाई के दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। यहां कलक्टर ने नासिरदा में पेयजल की सप्लाई व अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान के रूप में कार्रवाई करने के लिए एईएन पीएचइडी को निर्देश दिए। इसी तरह जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार हिसामपुर में अवैध कनेक्शनों के विरुद्ध जलदाय विभाग द्वारा कार्रवाई की गई, जो आगे भी लगातार जारी रहेगी। अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों को नामजद किया जाकर उनके खिलाफ मामला भी जलदाय विभाग के द्वारा दर्ज कराया जा है। इसके अलावा नासिरदा में आबादी भूमि के पट्टे ग्राम पंचायत द्वारा जारी नहीं करने की आमजन ने जिला कलेक्टर से शिकायत की। इसे लेकर विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आबादी में निवासरत लोगों को उनके पट्टे जारी किए जाकर लाभान्वित करने की बात कही। इधर, तहसीलदार को प्रचलित रास्तों का अतिक्रमण खुलावाने के निर्देश जारी किए। उपखंड अधिकारी को प्राप्त परिवादो की मॉनिटरिंग कर नियमानुसार निस्तारण को कहा गया। इसी तरह राष्ट्रीय विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष घीसालाल जांगिड़ की अगुवाई में बीसलपुर बांध की जल भराव क्षमता बढ़ाने के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।