देवली में मारुति वैन से निकला धुआं, समय पर पहुंची पुलिस और दमकल

देवली। शहर में जयपुर रोड स्थित सीआईएसएफ की 9वीं बटालियन के गेट के सामने गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे एक मारुति वैन से धुआं निकलने लगा। सलारी थाना नासिरदा से देवली आ रहे चालक महेश वैष्णव धुएं को देखकर कार को सड़क पर छोड़कर चले गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना देवली पुलिस को दी, जिस पर हैड कांस्टेबल भारत सिंह और सैयद जावेद मौके पर पहुंचे और सड़क की दोनों तरफ यातायात रोक दिया। पुलिस ने नगर पालिका की दमकल को भी बुलाया, जो समय पर पहुंच गई। जांच में सामने आया कि कार में लगी गैस किट के पाइप में लीकेज की वजह से धुआं निकल रहा था। घटना के वक्त कार में चालक अकेला था। लोगों की सतर्कता और पुलिस व दमकल की समयबद्ध कार्रवाई से कोई अनहोनी नहीं हुई।