डेम के गेट खुलने का करना पड़ सकता है इंतजार.....

डेम के गेट खुलने का करना पड़ सकता है इंतजार.....

पानी की आवक कम हुई, मंत्री का दौरा निरस्त
 
            (दिलखुश टाटावत)
देवली। क्षेत्र के बीसलपुर बांध में मंगलवार को गेट खोलकर अधिशेष पानी की निकासी किए जाने का निर्णय फिलहाल टल गया है। इसकी वजह यह सामने आई है कि बांध का जल स्तर फिलहाल 315.32 मीटर पहुंचा है। वही अभी भी करीब 18 सेमी पानी पूर्ण जलभराव से कम है। पूर्ण जलभराव 315.50 मीटर है। ऐसी स्थिति में अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए खुलने वाले गेट का नजारा देखने वाले लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध पर लगातार दूसरी बार जलावक, भंडारण एवं अधिशेष जल की गेटों द्वारा निकासी की समीक्षा और मौके की स्थिति का जायजा लेने के लिए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत आ रहे थे। लेकिन उनका यह दौरा निरस्त हो गया है। वह केकड़ी दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम में जाएंगे। उधर, बीसलपुर परियोजना की अभियंताओं का कहना है कि जल संसाधन मंत्री का दौरा निरस्त हो गया है। मंत्री यहां जल आवक, भंडारण एवं अधिशेष जल के गेटों द्वारा निकासी की समीक्षा व मौके स्थिति के लिए आ रहे थे। अभी फिलहाल पानी का फ्लो कम है। अतिरिक्त पानी निकालने के लिए गेट खोलने की प्रक्रिया देरी से होगी। इसका निर्णय बाद में किया जाएगा।