एक पेड़ मा के नाम के तहत देवली उनियारा जन सेवक डॉ शिवजी चौधरी के नेतृत्व में किए 5100 पौधारोपण

(दिलखुश टाटावत)
देवली। एक पेड मां के नाम देश के लिए एक मिसाल है यह अभियान पर्यावरण सरंक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करता है । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल एक पेड मां के नाम, हरियाली तीज, हरियालो राजस्थान आज शिक्षाविद् जनसेवक डॉ शिवजी चौधरी ने संस्थान मे एक पेड मां के नाम लगाकर वृक्षारोपण की शुरूआत की तथा5100 पोधे लगाए गए।प्रकृति से जो पाया है उसे लौटाने का प्रयास है वृक्षारोपण सरंक्षण और वसुंधरा को सवांरने के लिए उनके मन के भाव और संकल्प का प्रकटीकरण है इस अवसर पर अनिल जोशी, ऋ्षिपाल गुर्जर, मुरारी, परमेश्वर, राकेश, दीपक सहित समस्त टीम उपस्थित रही।