युवा शक्ति का प्रतीक बनकर रैली में पहुंचे चाकसू के युवा नेता मयंक बैरवा 

युवा शक्ति का प्रतीक बनकर रैली में पहुंचे चाकसू के युवा नेता मयंक बैरवा 

युवा शक्ति का प्रतीक बनकर रैली में पहुंचे चाकसू के युवा नेता मयंक बैरवा 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रदेश भाजपा के 'नहीं सहेगा राजस्थान' आंदोलन का शंखनाद किया। इस आंदोलन में चाकसू विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता मयंक बैरवा युवा शक्ति के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए। उनके उत्साह की बानगी ये रही कि वे 76 गाड़ियों और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के विशाल हुजूम के साथ रैली में सम्मिलित हुए। कांग्रेस शासन में व्याप्त उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार रैली का मुख्य मुद्दा रहा। इस अवसर पर 'नहीं सहेगा राजस्थान' आंदोलन के पोस्टर को भी लॉन्च किया गया। l