पाटीदार समाज के युवाओं ने किया उदयलाल डांगी का सम्मान

डूंगरपुर। पाटीदार समाज के युवाओं ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश के महामंत्री व समाजसेवी उदयलाल डांगी का उनके निवास डबोक पहुंचकर स्वागत व सम्मान किया।

पाटीदार समाज के युवाओं ने किया उदयलाल डांगी का सम्मान
पाटीदार समाज के युवाओं ने किया उदयलाल डांगी का सम्मान

पाटीदार समाज के युवाओं ने किया उदयलाल डांगी का सम्मान

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

डूंगरपुर। पाटीदार समाज के युवाओं ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश के महामंत्री व समाजसेवी उदयलाल डांगी का उनके निवास डबोक पहुंचकर स्वागत व सम्मान किया।

डांगी को प्रभु द्वारिकाधीश की तस्वीर व कलम भेंट की। कवि सुनील पटेल ने बताया की उदयलाल डांगी समाजजनों में राजनीतिक चेतना लाने के अथक प्रयास कर रहे हैं। सर्व समाज में बालिका शिक्षा व नारी सशक्तिकरण पर वह लगातार प्रखर हैं। संतोष पाटीदार रणोली ने कहा कि समाज को जोड़ेंगे और सभी को साथ लेकर हम श्रेष्ठ समाज का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर विकास पाटीदार, दीपक पाटीदार चितरी व कवि रोमिल फलोज उपस्थित रहे।