बनास नदी में हुए हादसे में मृतकों के आश्रितों को मिली आर्थिक सहायता

बनास नदी में हुए हादसे में मृतकों के आश्रितों को मिली आर्थिक सहायता

(दिलखुश टाटावत)
देवली। बनास नदी में विगत दिनों हुए हादसे में जयपुर जिले के 8 व्यक्तियों के डूबकर मृत्यु होने पर जिला कलेक्टर टोंक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने मृतकों के आश्रितों को सहायता दिलवाने में त्वरित कार्यवाही की है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनोद कुमार मीणा ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलवाये जाने के लिए कुल 8 मृतकों में से 6 मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में बीमित होने पर 4 के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

एडीएम ने बताया कि अन्य बीमित 2 मृतकों के आश्रितों को भी शीघ्र ही आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाएगी। साथ ही, जिला कलेक्टर टोंक द्वारा अबीमित 2 मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता के लिए स्वीकृति प्रस्ताव मुख्यमंत्री सहायता कोष को भिजवाया जा चुके है।