मातृकुण्डिया से मेजा बांध तक 50 करोड़ से हो नहर का पुर्ननिर्माण,नियमित हो सहकारी संविदाकर्मी* 

धर्मस्थानों की देखरेख करने वालों को मिले पांच हजार तक मासिक भत्ता*   *कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने मुख्यमंत्री को सौंपे बजट के लिए प्रस्ताव*  भीलवाड़ा, 18 जनवरी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी ने बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उन्हें राजस्थान के आगामी बजट को लेकर विभिन्न समस्याओं के निराकारण से जुड़े प्रस्ताव सौंपे। ये प्रस्ताव युवाओं के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को लाभान्वित करने वाले है।

मातृकुण्डिया से मेजा बांध तक 50 करोड़ से हो नहर का पुर्ननिर्माण,नियमित हो सहकारी संविदाकर्मी* 

*मातृकुण्डिया से मेजा बांध तक 50 करोड़ से हो नहर का पुर्ननिर्माण,नियमित हो सहकारी संविदाकर्मी* 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

 *धर्मस्थानों की देखरेख करने वालों को मिले पांच हजार तक मासिक भत्ता* 

 *कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने मुख्यमंत्री को सौंपे बजट के लिए प्रस्ताव* 

भीलवाड़ा, 18 जनवरी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी ने बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उन्हें राजस्थान के आगामी बजट को लेकर विभिन्न समस्याओं के निराकारण से जुड़े प्रस्ताव सौंपे। ये प्रस्ताव युवाओं के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को लाभान्वित करने वाले है।

डांगी ने मातृकुण्डिया बांध से भीलवाड़ा तक आने वाली नहर के पुर्ननिर्माण के लिए 50 करोड़ रूपए स्वीकृत करने, राजस्थान के मंदिरों व धार्मिक स्थानों की देखरेख व पूजा करने वाले महंतों,पुजारियों, मौलानाओं आदि को पांच हजार रूपए तक का मासिक भत्ता देने, सहकारी बैंकों/संस्थाओं में कई वर्ष से प्लेसमेंट एजेसिंयों के माध्यम से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव आगामी बजट में शामिल करने का आग्रह किया।