ईवीएम से हुए बाल संसद चुनाव में बच्चों ने दिखाया उत्साह

(दिलखुश टाटावत)
देवली। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवली में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 की बाल संसद का चुनाव हुआ। कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने मतदान किया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा , चुनाव पर्यवेक्षक रंजीत सिंह मीणा तथा जोनल मेजिस्ट्रेट जितेंद्र सॉयल ने बाल संसद के महत्व पर प्रकाश डाला। एक्टिविटी प्रभारी जसवीर वर्मा एवं सह प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री पद पर कक्षा 12 के छात्र सुमित साहू ने नोटा सहित 4 प्रत्याशियों को हरा कर जीत दर्ज की बाल संसद प्रभारी अभिषेक शर्मा ने मतदान अधिकारी राजेन्द्र वर्मा व हरिराम मीणा के सहयोग से ईवीएम मशीन से चुनाव कार्य सम्पन्न कराया। इस दौरान सभी कक्षा अध्यापकों ने बीएलओ की भूमिका का निर्वहन किया। प्रधानचार्य नरेश कुमार मीणा ने प्रधानमंत्री सुमित साहू सहित आयुषी पारीक, रणवीर सोयल, आराध्या ताम्बी, गरिमा चौधरी, प्रांजल मीणा, कुबेर शर्मा को बाल संसद के मंत्री पद की शपथ दिलाई।