शराब व्यापारी देव लाल गुर्जर के साथ आबकारी सी आई व डी ओ ने की धोखाधड़ी और 1 करोड़ रुपये हड़पे जो न्याय के लिए भटक रहा है दर-दर

देव लाल गुर्जर पुत्र भंवर लाल जाती गुर्जर  निवासी नया गाँव तहसील देवली जिला टोंक के द्वारा डी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2018-19 में आबकारी टॉक देशी शराब की दूकान आवाटित हुई थी देवलाल गुर्जर के नाम से वार्ड न0 16 निवाई (टॉक) में मेरी पत्नि के नाम से वार्ड न० 19 में निवाई देशी शराब की दूकान आवंटित हुई थी जिस की सुरक्षा राशि(SECURITY DIPOSIT) 1985130 (उन्नसीस लाख पिच्यासि हजार एक सौ तीस अक्षरे) रूपये दिनांक 31-03-2018 जमा हुई थी। व वार्ड 19 में आवंटित दूकान कि सिक्योरिटी राशि 1925985 रूपये कि राशि दिनांक 31-03-2018 को जमा किए गए इनका चालान कि रसीद हमारे पास उपलब्ध है। धरोहर राशि पेटे आबकारी डी.ओ. व आबकारी सी. आई दोनों ने मिलकर यह पूरी राशि हड़प ली और डी.ई. ओ. शिव सिंह जी व आबकारी सी. आई. शिल्पी शर्मा निवाई दोनों ने दूकान के लोकेशन देने की एवज में प्रति दूकान के लोकेशन के लिए ऑफिश टॉक में 50000 रूपये लिये थे। चार दूकानों के कुल 2000000 रूपये लिये थें व हर महीने डी०ओ० व सी०आई० दोनो 10000 रूपये लेते थे एक वर्ष के दोनों को मिलाकर 240000 रूपये एक वर्ष के रिश्वत दूकान चलाने कि एंवज में ली गई थी। दूकान आवंटित होने पर 500000 (पांच लाख) रूपये लिये दोनों शिव सिंह डी०ओ० व शिल्पी शर्मा (सी०आई०) ने लिए थे व दोनो ने आबकारी सीआई शिल्पी शर्मा ने 1000000 रुपये (दश लाख रूपये) तथा डीईओ शिव सिंह जी ने 1000000 रुपये (दश लाख रूपये) उधार लिया था यह राशि 2018 में दि गई थी इसका ब्यॉज सहित दिलवाने कि कृपा करें । ( दूकान पर 2000000 रूपये का माल था उपको भी हडप लिया सभी को जोड़ने पर मेरे से कुल राशि 8851115 (अक्षरे अठयासी लाख इकावन हजार एक सौ पन्द्रह रूपये) ली गई। इन्होने  मेरे साथ अपने पद का दुरूपयोग कर धोखा दड़ी कि है।

क्या देव लाल गुर्जर को मिलेगा न्याय ?