ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी एक महिला की मौत,10 जने घायल

(दिलखुश टाटावत)
देवली। राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर जूनिया मोड़ के पास सोमवार शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर में सवार एक महिला की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 व हाईवे एंबुलेंस की मदद से दूनी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें टोंक रेफर किया गया। मृतक महिला की पहचान मौसम (35) पत्नी घनश्याम के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के बरगवा जिला श्योपुर की निवासी थी। हादसे में घायल हुए लोगों में मृतका का पति घनश्याम, राजकुमार (24), नीलम (16), प्रियांशी (4), पार्वती (30), अकेश, अनुज (6), हंसा (30), अलीखी (35) शामिल हैं। घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को धीरे चलाने के लिए कहा गया था, लेकिन तेज स्पीड के कारण यब हादसा हुआ। सभी मजदूर टोडारायसिंह में सीसी रोड का काम समाप्त होने के बाद देवली जा रहे थे। सभी घायल मजदूर एक ही परिवार के हैं और ठेकेदारों के यहां मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। घायलों में दो जनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और कई छोटे बच्चे भी घायल हुए हैं। मृतका का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।