जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ है-डॉ. सौम्या झा, कलेक्टर एवं एसपी ने समरावता गांव में घटनास्थल का दौरा किया

(दिलखुश टाटावत)
देवली। विधानसभा उपचुनाव के तहत 13 नवंबर को मतदान दिवस पर देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम समरावता में हुए घटनाक्रम का शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया तथा ग्रामीणों से बात कर उनकी पीड़ा सुनी। जिला कलेक्टर ने कहा कि घटनाक्रम के दौरान लापता, घायल लोगो को ट्रेस किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम में किसी की जनहानि नहीं हुई है। जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ है।
ग्रामीणों की समरावता गांव को देवली उपखंड के स्थान पर उनियारा उपखंड में शामिल करने की मांग लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस गांव के ग्रामीण 30 अक्टूबर-2024 को इस मांग को लेकर हमारे पास आए थे। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लगी होने के कारण उनकी मांग पर अग्रिम कार्रवाई किया जाना संभव नहीं था। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद उनकी मांगों एवं समस्याओं को उच्च स्तर पर भिजवाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि 13 नवंबर को हुए घटनाक्रम को लेकर सभी लोगों के बयान लिये जा रहे है। अब स्थिति सामान्य है, एक-एक घटना की विस्तार से समीक्षा की जा रही है। बयानों एवं जांच के आधार पर डिटेल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसमे सभी की बात को सुना जाएगा एवं निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।