कल्पना अग्रवाल ने जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टोंक का कार्यभार ग्रहण किया

(दिलखुश टाटावत)
देवली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस) की अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने सोमवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टोंक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम का लोगों को फायदा मिले, इस पर उनका विशेष फोकस रहेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौकरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, उपखंड अधिकारी टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया समेत अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।