ब्लॉक स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

(दिलखुश टाटावत)
देवली। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में ब्लॉक स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 800 विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ ने भाग लिया विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा पाराशर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय प्रधान मीणा सहित समस्त ऑफिस स्टाफ भी उपस्थित था मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा पाराशर ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने व सूर्य नमस्कार को अपने जीवन में निरंतर रखने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा व्याख्याता रणजीत सिंह मीणा द्वारा किया गया।