जटौली मंडी के श्री श्याम मंदिर पार्क में लगे झूलों और सीमेंट कुर्सियों में भारी तोड़फोड़ ।

जाटोली मंडी के श्री श्याम मंदिर पार्क में लगे नए झूलों और सीमेंट से बनी लगभग 10 लंबी कुर्सियों में शरारती तत्वों द्वारा भारी तोड़फोड़ की गई है जिनकी वजह से बड़े बुजुर्ग पार्क में आकर बैठने से कतराने लग गए हैं साथ ही पार्क के हर कोने में कूड़े के अंबार भी लगे हुए हैं जिसकी वजह से कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर पार्क में आने से परहेज़ करने लगा है । जिनकी वजह से पार्क की सुंदरता कम होती जा रही है। कुछ समय पहले इस पार्क में सुबह शाम मेला सा लगा रहता था लेकिन अब पर ऐसी हालात को देखते हुए यहां आने से लोग बचने लगे हैं समय रहते इन शरारती तत्वों पर लगाम लगाई जाने की बहुत आवश्यकता है। ताकि लोग सुबह शाम आखिरी इस पार्क में योग भी कर सके और बड़े बुजुर्ग बैठ भी सके और बच्चे अपने झूलों पर जुलूस के और फिर से इस पार्क में रौनक आ जाए ।ऐसे शरारती तत्व मंदिर में भी अपनी शैतानी कर सकते हैं। ऐसे में सभी को मिलकर आवश्यक कदम अवश्य उठाने चाहिए।