धने त कलां राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय, धने त कलां में पूजा एसोशियशन अविन्यू फ्रांस के तत्वाधान में गरीब और होनहार छात्र छात्राओं को बैग, जूते,पेंसिल बॉक्स का वितरण किया गया

धने त कलां राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय, धने त कलां में पूजा एसोशियशन अविन्यू फ्रांस के तत्वाधान में गरीब और होनहार छात्र छात्राओं को बैग, जूते,पेंसिल बॉक्स का वितरण किया गया

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ 13.09.2022,मंगलवार को धने त कलां राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय, धने त कलां में पूजा एसोशियशन अविन्यू फ्रांस के तत्वाधान में गरीब और होनहार छात्र छात्राओं को बैग, जूते,पेंसिल बॉक्स का वितरण किया गया जिसमें संस्था प्रधान श्री राजेन्द्र त्रिपाठी, संस्थापक श्री रघुवीर सिंह धरोल, दुर्गेश जोशी ध नेत,भारत जोशी,विजय जोशी,मनोज जोशी, कृष्णा जोशी, बालमुकुंद भट्ट,दिलीप जोशी, प्रवीण शर्मा,अक्षय शर्मा,राजेंद्र सालवी,दुर्गेश शर्मा, एवम विद्यालय समस्त स्टाफ  उपस्थित थे, दुर्गेश जोशी ने छात्र छात्राओं को बताया कि पूजा एसोशियशन द्वारा गत पांच वर्षो से गरीब और मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षण से सम्बन्धित सामग्री वितरित की जाती है, इसमें पूर्व भी संस्था द्वारा छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए है, ये संस्था फ्रांस देश से संचालित की जा रही है, इसमें अभी तक 28 निर्धन और मेधावी छात्र छात्राओं का च यन किया जा चुका है, पूर्व सरपंच सु खवाडा श्री रघुवीर सिंह, ध रोल द्वारा और अधिक से अधिक बच्चों के च यन किए जाने पर जोर दिया गया