*शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है: शंकरलाल मेघवाल बिलडी प्रथम आये छात्र का किया स्वागत।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
चित्तौड़गढ़। मोरवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र दुर्गेश बावरी निवासी लक्ष्मीपुरा ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा मे 91.80% हासिल कर डूंगला उपखंड में प्रथम स्थान हासिल करने पर सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल बिलडी के नेतृत्व स्वागत किया गया
दुर्गेश बावरी का मुंह मीठा करके बधाई दी साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी की बुक भेट कर कहा कि शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन संभव है इसलिए हमें समाज में शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो के साथ ही समाज को आगे बढ़ने की बात कही उक्त मौके पर प्रहलाद कुमार जटिया, किशन लाल मेघवाल, प्रकाश चंद्र, दुर्गेश बावरी के पिता उदय लाल, लक्ष्मण लाल, बंसीलाल, कालूराम, रामलाल, रामलाल, रामलाल, रामलाल वार्ड मेंबर साथ ही परिवार जन मौजूद रहे!