मेधावी छात्रा ने किया आवां विधा सागर पुस्तकालय का लोकार्पण

रिपोर्ट राजेन्द्र भील
आवां। कस्बे में सोमवार को नवनिर्मित विधा सागर पुस्तकालय का लोकार्पण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कि 12वीकक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्रा कृष्णा प्रजापत ने किया। इस नवाचार को अंजाम दिया है आवां कस्बे के युवा सरपंच दिव्यांश महेंद्र भारद्वाज ने।