ग्रामीणों की मुस्तैदी से पकड़े गए दो चोर

(दिलखुश टाटावत)
देवली। हनुमान नगर थाना क्षेत्र के कुचलवाड़ा गांव में देर रात तीन बदमाशों ने स्कॉर्पियो कार से आकर एक ट्रैक्टर चुराने की कोशिश की। इस दौरान जाग हो जाने के चलते ग्रामीण उठ गए और उन्होंने दो बदमाशों को पकड़ लिया। जिन्हें बाद में हनुमान नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक रामेश्वर सिंह दरोगा के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी कर बदमाश भाग रहे थे। रामेश्वर का मकान बाग के बालाजी के समीप है। इसी दौरान गांव का एक युवक पेशाब करने के लिए उठा। जिसने चोरी होते देखकर शोर मचा दिया। ग्रामीणों के जागने पर बदमाश स्कॉर्पियो में बैठकर भागने लगे, लेकिन गाड़ी सड़क किनारे रोड़ी में फंस गई। मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया, जबकि दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। कई नम्बर प्लेट मिली गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से बांधकर हनुमान नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें से कई नंबर प्लेट बरामद हुईं, जिससे चोरी की अन्य वारदातों का भी संदेह है। चोरी करने के सामान मिले फिलहाल, पुलिस ने दोनों बदमाशों और स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं फरार बदमाश की तलाश जारी है। जबकि देर रात रामेश्वर ने मामले में थाना पुलिस को रिपोर्ट दे दी है। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों की कार में चोरी के सामान कटर आदि रखे हुए थे। वही जानकारी में यह भी सामने आया कि इन चोरों ने समीप के मोबाइल टावर में रखी एक मशीन को भी चुराया था। पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।