आवां में कटे मिले गर्भवती नील गाय के सिर पैर पास में भ्रुण भी पड़ा मिला आवां सरपंच व वार्ड पंचों ने कि शिकारियो के खिलाफ कार्रवाई कि मागं

रिपोर्ट राजेन्द्र
आवां। टोंक जिले में आवां वन क्षेत्र में एक गर्भवती नील गाय के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। शिकारियो ने उसका सिर पैर काटकर अलग -अलग कर दिये वहीं उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी मृत अवस्था में उसके पास पडा मिला इसकी सूचना मिलने के बाद आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज पंचायत के LDC रोशन पाल मीणा और वार्ड पंच राजकुमार चंदेल राजेन्द्र भील समेत ग्रामीण चांदली रोड़ पहुंचे जहां वन क्षेत्र में नील गाय के अलग-अलग अंग कटे मिले उन्होंने इसकी सूचना ऊच अधिकारियों को दि और शिकारियो का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई कि मागं कि