अभाविप के स्थापना दिवस पर Sfd ने किया स्वच्छता अभियान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ नगर इकाई द्वारा चित्तौड़ दुर्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया SFD नगर सयोजक दीपक कुमावत ने बताया की स्थापना दिवस के अवसर पर अभाविप के प्रकल्प विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा भीमलत कुंडली सफाई की गई |

अभाविप के स्थापना दिवस पर Sfd ने किया स्वच्छता अभियान
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ नगर इकाई द्वारा चित्तौड़ दुर्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया SFD नगर सयोजक दीपक कुमावत ने बताया की स्थापना दिवस के अवसर पर अभाविप के प्रकल्प विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा भीमलत कुंडली सफाई की गई |
पोलिटेकनिक महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अर्पित वैष्णव ने बताया कि अभाविप के प्रकल्प विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा छात्र - छात्राओ को प्रकृति के लिए कार्य करना का मंच दिया जाता है | साथ ही वैष्णव ने प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को अपने दैनिक जीवन में कम से कम प्लास्टिक के उपयोग के लिए शपथ भी दिलाई | इस दौरान जिला संयोजक कमल प्रजापत , नगर सहमंत्री अभीषेक निलमणी, निखिल कुमावत, आकाश कसैरा, कृष्णा सोनी, सावन पटवा ,अभिनव सेन आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।