प्रधानमंत्री के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का किया प्रदर्शन 

चित्तौड़गढ़, 27 दिसंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से लाइव संवाद किया। इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए टीवी, एलईडी वॉल, ई-मित्र प्लस मशीनों, मीडिया प्लेटफार्म सहित विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम का व्यापक प्रदर्शन किया गया।

प्रधानमंत्री के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का किया प्रदर्शन 

संवाददाता पंडित मुकेश कुमार

चित्तौड़गढ़, 27 दिसंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से लाइव संवाद किया। इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए टीवी, एलईडी वॉल, ई-मित्र प्लस मशीनों, मीडिया प्लेटफार्म सहित विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम का व्यापक प्रदर्शन किया गया। जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम को रुचीपूर्वक सुना एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। 

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल ने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर स्थलों पर आईईसी वैन के माध्यम से किया गया। साथ ही, शहरी, खंड व तहसील स्तर पर प्रमुख स्थलों पर लगे हुए सभी बडे टी.वी. वाल और एलईडी पैनल पर कार्यक्रम प्रसारित किया गया। जिले की 234 ग्राम पंचायतों में एवं सभी ई-मित्र प्लस मशीनों पर भी यह प्रसारण किया गया। इसके अलावा उक्त कार्यक्रम प्रत्येक मीडिया प्लेटफार्म जैसे यू ट्यूब, फेसबुक, विभिन्न टीवी चैनलों पर भी ब्रॉडकास्ट किया गया।