जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक भूमि आवंटन, विभिन्न आयोगों में लंबित प्रकरणों, लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न विषयों पर की चर्चा लम्बित प्रकरणो का शीघ्र निस्तारण करें - जिला कलक्टर

चित्तौड़गढ़, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में विडीयो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक आयोजित की गई । जिला कलक्टर ने एक-एक कर सभी विभागों से उनसे संबंधित लंबित प्रकरणों की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
 
भूमि आवंटन, विभिन्न आयोगों में लंबित प्रकरणों, लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न विषयों पर की चर्चा
 
लम्बित प्रकरणो का शीघ्र निस्तारण करें - जिला कलक्टर
चित्तौड़गढ़, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में विडीयो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक आयोजित की गई । जिला कलक्टर ने एक-एक कर सभी विभागों से उनसे संबंधित लंबित प्रकरणों की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में राज्य मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, एस.सी, एस.टी आयोग लोकायुक्त सचिवालय के लम्बित प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में 4 जी मोबाईल टॉवर हेतु भूमि आवंटन, चिकित्सा विभाग को भूमि आवंटन, पशु चिकित्सालय को भूमि आवंटन एवं जल जीवन मिशन के तहत भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणो की समीक्षा की गई और भूमि आवंटन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, पी.एल.पी.सी. एवं निजी बटुआदारी की कृषि भूमि को कृषि परियोजना रूपान्तरण के लम्बाई प्रकरणो की समीक्षा की गई। इसके अलावा लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने विभागों से आपस में समन्वय स्थापित करके कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, एसीईओ राकेश पुरोहित, सहित पुलिस, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, समाज कल्याण, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे एवं जिले के उपखण्ड अधिकारीगण, तहसीलदार सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी वी.सी. के मध्यम से जुड़े।