श्री लक्ष्मी माता मंदिर दुर्ग पर 29/10/2022 को होगा महा आयोजन अन्नकूट महोत्सव

29/10/2022 शनिवार चित्तौड़गढ़ श्री लक्ष्मी माता मंदिर समिति दुर्ग के तत्वाधान में 29 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे से सूरजपोल गेट के पास स्थित लक्ष्मीमाता मंदिर पर अनकूट, भजन संध्या  वे महाआरती होगी समिति सचिव श्री सुनील कलंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि महा आरती के बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण होगा समिति

श्री लक्ष्मी माता मंदिर दुर्ग पर 29/10/2022 को होगा महा आयोजन अन्नकूट महोत्सव

श्री लक्ष्मी माता मंदिर दुर्ग पर 29/10/2022 को होगा महा आयोजन अन्नकूट महोत्सव

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

29/10/2022 शनिवार
चित्तौड़गढ़ श्री लक्ष्मी माता मंदिर समिति दुर्ग के तत्वाधान में 29 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे से सूरजपोल गेट के पास स्थित लक्ष्मीमाता मंदिर पर अनकूट, भजन संध्या 
वे महाआरती होगी समिति सचिव श्री सुनील कलंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि महा आरती के बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण होगा समिति अध्यक्ष सत्यनारायण आगाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पोरवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र भंडारी व प्रचार प्रसार मंत्री बालमुकुंद वैष्णव , संरक्षक बद्रीलाल चावला, सदस्य कमल बिलोची ,संजय चेचाणी, दिलीप जोशी ,गोविंद चावला, रूपेश कलंत्री, पूर्णेश जैन, ने विक्रांत जैन व पुजारी किशन लाल शर्मा की ओर से श्रद्धालुओं से भाग लेने कि की अपील