भड़कतिया मोहल्ले में कीर समाज के मंदिर को शराबियों ने बनाया शराब का अड्डा, समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से की अपील

निहाल दैनिक समाचार
16 सितम्बर 2022
संवाददाता ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
15 सितंबर!200 वर्ष भी ज्यादा पुराना समाज बंधुओं का कहना हरि वंशी कीर समाज का प्राचीन राम जानकी मंदिर वार्ड 45 भक्ति मोहल्ला चित्तौड़गढ़ में स्थित है जिसका पुजारी श्री जगदीश वैष्णव है और उक्त मंदिर के नाम से बून्दीरोड नाडोलिया चित्तौड़गढ़ में नदी वाले रास्ते पर 5 बीघा कृषि भूमि स्थित है जिसका उपयोग उपभोग उक्त पुजारी द्वारा किया जा रहा है परंतु पुजारी द्वारा पिछले 200 वर्षों से अधिक समय से मंदिर की सेवा पूजा नहीं की जा रही है मंदिर की देखरेख पुजारी द्वारा बंद कर देने से असामाजिक तत्वों द्वारा जीव जंतु वहां पर शराब की बोतले फेंककर व कूड़ेदान बना दिया गया है मंदिर परिसर में शराबी रात के समय शराब पीते हैं जबकि पुजारी द्वारा उक्त कृषि भूमि का उपयोग उपभोक्ता जा रहा है पूर्व में भी उक्त मंदिर के आसपास कीर समाज के मकान थे परंतु शहर का विकास के साथ ही कीर समाज के वर्तमान में वहां पर मंदिर की देखरेख व पूजा नहीं हो पा रही मंदिर की सेवा पूजा जगदीश वैष्णव के नाना नानी करते थे उनका देहांत के बाद मंदिर की भूमि को देख रेख उक्त जगदीश वैष्णव द्वारा किया जा रहा है और उक्त पुजारी द्वारा कृषि भूमि को ठेके पर देकर लाभ प्राप्त किया जा रहा है जिला कलेक्टर से निवेदन करते हुए। सामाजिक सुनीता शर्मा वह हरिवंश कीर समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया और प्राचीन राम जानकी मंदिर वार्ड नंबर 45 भक्ति या मोहल्ला नियमित सेवा पूजा कराने हेतु उक्त कार्रवाई के लिए कहां गया और दूसरी तरफ मंदिर पर कई महिलाएं मौजूद रही जो साफ सफाई कर रही है और मंदिर के सुधार को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग कर रही है जिला कलेक्टर के समक्ष किशन लाल कीर मदनलाल कीर रमन कीर, उदयलाल जाला जी महावीर किर , सम्पत किर श्रीनाथ समूह अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने मौजूद रहकर मंदिर में साफ-सफाई व पूजा के लिए मांग की और जो भूमि है उसे जो मंदिर की सेवा पूजा कर रहा है उसको दी जाए और साथी उसमें समाज की ओर से अच्छे कार्य में उस जमीन को लिया जाएगा। कई समाज बंधुओं ने अपनी मांगों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।