औद्योगिक शिकायतों एवं विवादों की होगी ऑनलाइन ही सुनवाई-- डांगी
चित्तौड़गढ़ 22 मार्च अभी तक औद्योगिक शिकायतों विवादों जिनमें कि किसी व्यक्ति श्रमिक को नौकरी से निकाल देना, कम मजदूरी देना, मजदूरी के पैसे नहीं देना, इस तरह की शिकायतों से संबंधित पर कार्रवाई के लिए तीन प्रतियों में अपनी शिकायत श्रम विभाग पर समझौता वार्ता के लिए दिया जाना रहा है।
औद्योगिक शिकायतों एवं विवादों की होगी ऑनलाइन ही सुनवाई-- डांगी
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ 22 मार्च अभी तक औद्योगिक शिकायतों विवादों जिनमें कि किसी व्यक्ति श्रमिक को नौकरी से निकाल देना, कम मजदूरी देना, मजदूरी के पैसे नहीं देना, इस तरह की शिकायतों से संबंधित पर कार्रवाई के लिए तीन प्रतियों में अपनी शिकायत श्रम विभाग पर समझौता वार्ता के लिए दिया जाना रहा है।
राज्य के श्रम आयुक्त महोदय के आदेशो की पालना में जिले के उप श्रम आयुक्त नवलराम डाॅगी ने बताया कि अब यह प्रकिया आन लाइन से ही सॅभव होगी ,पहले समझौता वार्ता के दौरान समझौता हो जाया करता था ,यदि नहीं होता तो असफल वार्ता प्रतिवेदन राज्य सरकार को भेजने की प्रक्रिया रही है, किंतु हाल ही में एक जनवरी 2023 से उक्त प्रक्रिया को ऑनलाइन करते हुए अब कोई भी श्रमिक कार्य करते हुए संस्थान द्वारा नौकरी से निकाल देना , काम करवा कर मजदूरी नहीं देना, कम मजदूरी का भुगतान करना ,इस तरह की शिकायतों का ओधोगिक विवाद अधिनियम के तहत सुनवाई के लिए अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी।
विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हूऐ बताया कि इस तरह के विवाद पर श्रमिक अपनी शिकायत को e-mitra के माध्यम से कर सकेगा तथा शिकायत में अपना नाम पता पूरा पूरा लिखते हुए आधार कार्ड संलग्न करेगा तथा अपना मोबाइल नंबर और अंकित करेगा , जिसके पास श्रमिक ने काम किया है नियोजक का पूरा नाम पता एवं मोबाइल नंबर अंकित करते हुए शिकायत में पुरी जानकारी लिखेगा, इस संबंध में और भी कोई जानकारी चाहे तो विभाग से पता कर सकते हैं। अभी भी श्रमिक गण इस पर जानकार व जागरूक नहीं है, इसके लिए सूचना प्रकाशित कर प्रचार प्रसार किया जाता रहेगा। सुनवाई के दौरान ऑनलाइन ही सुनवाई तिथी दी जाती रहेगी।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
22-3-2023