बालाजी कुश्ती एवं जुड़ो प्रशिक्षणं संस्थान की होनहार बालिका पहलवान कौशल्या गुर्जर को जिला स्तर पर 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किया गया सम्मानित
अरविंद कुमार पोसवाल जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ - एवं सुरेंद्र सिंह जाड़ावत राज्य मंत्री राजस्थान सरकार - चित्तौड़गढ़ जिला एस-पी- श्रीमान राजेंद्र दुष्यंत के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में बालिका पहलवान कौशल्या गुर्जर का स्वागत किया गया
बालाजी कुश्ती एवं संबद्ध प्रशिक्षण संस्थान की होनहार बालिका पहलवान कौशल गुर्जर को जिला स्तर पर 74 वें गणतंत्र दिवस के अधिकार से सम्मानित किया गया
ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तचौरगढ़
बालाजी व्यायामशाला के संस्थापक एवं कुश्ती प्रशिक्षक कमलेश गुर्जर ने बताया-
बालाजी कुश्ती एवं जुड़े प्रशिक्षण संस्थान की होनहार बालिका पहलवान कौशल्या गुर्जर को जिला स्तर पर 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह 2023 इंद्रा गांधी स्टेडियम जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह। 21 - 22 से निरंतर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट कुश्ती - 76 किग्रा में विजेता रहने के उपलक्ष मैं सम्मान स्वरूप यह प्रशस्ति - पत्र प्रदान किया गया
अरविंद कुमार पोसवाल जिला कलेक्टर चित्तचौरगढ़ - एवं सुरेंद्र सिंह जाड़ावत राज्य मंत्री राजस्थान सरकार - चित्तौड़गढ़ जिला एस-पी- श्रीमान राजेंद्र दुष्यंत द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में बालिका पहलवान कौशल्या गुर्जर का स्वागत किया गया
इस खुशी के बालाजी कसरता के सदस्य एवं कुश्ती प्रशिक्षक एवं बालिका पहलवान कौशल्या गुर्जर के पिता कमलेश गुर्जर ने बताया कि बालिका पहलवान कौशल्या गुजर ने जयपुर में 2016 में आयोजित स्टेट रेसलिंग टूर्नामेंट सवाई मानसिंह स्टेडियम हुवे जिसमें 65 किलो भार वर्ग में आयोजित हुए खेलकर रजत पदक प्राप्त किया और अगले वर्ष 2017 में चूरू में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर चुकी है-
बालाजी कुश्ती एवं जुड़े प्रशिक्षणं सस्थान बागलेश्वर महादेव गांधीनगर सेक्टर नंबर (5) चित्तौड़गढ़