मेवाड़ नवनिर्माण सेना द्वारा नव वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नव वर्ष का स्वागत किया गया।

मेवाड़ नवनिर्माण सेना गोरक्षा नगर संयोजक मोनू गुर्जर ने बताया कि नववर्ष की प्रातः बेला पर ओछड़ी दरवाजे पर सभी आगंतुकों को तिलक कर प्रसाद वितरित किया गया।

मेवाड़ नवनिर्माण सेना द्वारा नव वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नव वर्ष का स्वागत किया गया।

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

मेवाड़ नवनिर्माण सेना गोरक्षा नगर संयोजक मोनू गुर्जर ने बताया कि नववर्ष की प्रातः बेला पर ओछड़ी दरवाजे पर सभी आगंतुकों को तिलक कर प्रसाद वितरित किया गया।

इसके साथ ही ओछड़ी दरवाजा पर भगवा ध्वज पताका फहरा कर लगाया गया। इस दौरान मेवाड़ नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित किये एवं जय श्री राम के जयकारे उद्घोष किए गए। मेवाड़ नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ओछड़ी दरवाजे को श्री राम द्वार बताया तथा कहा कि यह रास्ता राम कुई की तरफ जाता है इसको भविष्य में श्रीराम द्वार के नाम से जाना जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं ने वहां से निकलने वाले लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नव वर्ष के प्रथम दिवस मेवाड़ नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिंदू संस्कृति से समर्पित कार्य करने का संकल्प लिया तथा सभी को मेवाड़ नवनिर्माण सेना से जुड़ने का आव्हान किया।

इस दौरान : सेना के पूर्व विभाग संयोजक धर्मेश भारती, विकास सैनी, तिलोक अंसेरा, विनय राज बाटू ,सागर गुर्जर, यशवंत गुर्जर,देवराज साहू, बंटी साहू, ,मनीष सिंह, रवि कीर, रतन सालवी हनी सिंह चौहान, रूद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह शेखावत, गौतम सोनी, गोपाल शर्मा, पवन तिवारी,कुंदन प्रजापत, मनीष गुर्जर, रघु रोकड़ा, प्रीतम माली, शिवम, गणेश, चंदन लोट,पीयूष साहू, रतन प्रजापत, मोहित साहू, शुभम लक्षकार,अंशु सेन, लखन राव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।