नेपाल की जानी-मानी लेखक साहित्यकार भवानी न्यौपाने भावना ने स्वर्गद्वारी महाप्रभु के दर्शन किए

नेपाल की जानी-मानी लेखक साहित्यकार भवानी न्यौपाने भावना ने स्वर्गद्वारी महाप्रभु के दर्शन किए

निहाल दैनिक समाचार पत्र  / NDNEWS24X7

 रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर भारत

नेपाल 14 मई 2022 को नेपाल की जानी-मानी लेखक साहित्यकार भवानी न्यौपाने भावना ने शुभ प्रभात, प्युथान जिले स्थित स्वर्गद्वारी महाप्रभु के दर्शन हेतु यात्रा शुरू हुई हैं l भवानी न्यौपाने भावना ने बताया कि यात्रा अब समाप्त हो रही है अर्थात घर पहुँच रही है। दर्शन करने पर काफी सुकून महसूस होता है l महाप्रभु का सदैव आशीर्वाद बना रहे मन्नत मांगी l

(गजल)

उस नशे में रोशनी बिखेरने के लिए अंधेरा आता हूंँ l

इस मिट्टी का दिया हुआ जीवन का 

मधुर गीत मैं गाता हूंँ।

राप्ती,भेरी,गंगा से बना है अनुभवी दिल!

बहते सन्नाटे में मुझे मादी नदी मिलती हूँ

नागबेली सड़कों पर गिरते तारे के साथ।

मै स्वर्गद्वारी मन्दिरमे सो जाती हूँ

यात्रा मेरे जीवन की ऊर्जा और आनंद है 

मैं मेरा हृदय सुगंध से सुशोभित हूँ।