सागर सावद ने कठिन परिश्रम करके नेपाल आर्मी की सभी परीक्षाएं पास की, लोगों ने दी हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई

सागर सावद ने कठिन परिश्रम करके नेपाल आर्मी की सभी परीक्षाएं पास की, लोगों ने दी हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

रिपोर्ट पत्रकार : अनिता कुमारी धिताल नेपाल

कैलाली नेपाल l कई सालो से भारत के गुजरात राज्य सुरत शहर में साधारण कार्य से अपनी आजीविका चला रहे एक नेपाली परिवार जिला कैलाली से श्री नबिन सावद जो एक सामाजिक अभियन्ता भी है l आज उसका पुत्र श्री सागर सावद उम्र 18 वर्ष में ही कठिन परिश्रम करके नेपाल आर्मी के सभी परिक्षा में पास होकर टोप टेन नंबर से सेकेंड लेफ्टिनेंट आफिसर बनकर अपने माता पिता गांव और देश का नाम ऊंचा कर दिया l इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इनको हार्दिक शुभकामनाए व बहुत बहुत बधाई दी गई l शाही नेपाली सेना के सहायक सेनानी पद में अपनी नाम इतनी छोटी उमर में निकाल अपने देश, गांव और अपने माता पिता की नाम में चार चाँद लगा दिया l