’’श्री यशोदानन्द नन्देश्वर मन्दिर में हवन पुजन एवं अभिषेक’’

’’श्री यशोदानन्द नन्देश्वर मन्दिर में हवन पुजन एवं अभिषेक’’
’’श्री यशोदानन्द नन्देश्वर मन्दिर में हवन पुजन एवं अभिषेक’’
’’श्री यशोदानन्द नन्देश्वर मन्दिर में हवन पुजन एवं अभिषेक’’
’’श्री यशोदानन्द नन्देश्वर मन्दिर में हवन पुजन एवं अभिषेक’’

निहाल दैनिक समाचार पत्र 

रिपोर्टर शोभा लाल जाट 

कपासन/01 दिसम्बर 2023

देवउठनी एकादशी से ही शुभ कार्य विवाहादि एवं वेदिक ,धार्मिक कार्यक्रम आरम्भ होने से शुक्रवार को कपासन के स्टेशन रोड स्थिति श्री यशोदानन्द नन्देश्वर महादेव मन्दिर पर हवन पुजन एवं अभिशेक का आयोजन भक्तगणों की उपस्थिति में हुआ । ।

               मन्दिर कार्यकारिणी के सदस्य कैलाश चन्द्र गर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार स्टेशन रोड पंचायत समिति के बाहर स्थित श्री यशोदानन्द नन्देश्वर मन्दिर का स्थापना दिवस पर पाटोत्सव शनिवार 2 दिसम्बर को होने शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से वेदिक मंत्रोच्चार के साथ मुर्तिपुजन प्रारभ हुआ । शुद्धिकरण उपरान्त वेदिक मंत्रोच्चार के साथ रूद्राभिषेक आरम्भ हुआ । अभिशेक पुरे दिन चलता रहा । शाम 7 बजे श्री रामचरितमानस के पंचम सोपान श्री सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ का आयोजन किया जावेगा । उल्लेखनीय है कि शनिवार 2 दिसम्बर को प्रातः पण्डित किशन शर्मा एवं टीम के वेदिक मंत्रोच्चार के साथ एवं समस्त कार्यकारिणी सेकडों भक्तगणों की उपस्थिति में मन्दिर पर नवीन घ्वजदण्ड एवं ध्वज आरोहण, एवं कलश चढाया जावेगा । मन्दिर कमेटी के सचिव बादशाह सिंह एवं कोषाध्यक्ष मांगी लाल बन्जारा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कपासन एवं आसपास के सभी भक्तगण आमंत्रित है। पुजन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जावेगा