गुलाबपुरा में उदय एकेडमी ने मैत्री मैच ट्रॉफी जीती

गुलाबपुरा में उदय एकेडमी ने मैत्री मैच ट्रॉफी जीती

13 सितंबर निम्बाहेड़ा/गुलाबपुरा में आयोजित जूनियर फुटबॉल मैत्री मैच उदय फुटबॉल एकेडमी वर्सेज गुलाबपुरा फुटबॉल क्लब में उदय एकेडमी जूनियर टीम द्वारा मैत्री मैच ट्रॉफी जीतकर निम्बाहेड़ा आने पर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल जी आंजना ने जूनियर खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर जीत की मुबारकबाद पेश करते हुए छोटे-छोटे फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रशंसा की तथा अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बच्चों के साथ हँसी मज़ाक करते हुए उत्साहवर्धन किया।उदय एकेडमी की टीम के बच्चों ने मंत्री आंजना जी को गुलाब की माला पहनाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

ज्ञात हो कि जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण जी आंजना ने उदय फुटबॉल एकेडमी की नई जर्सी का शुभारम्भ कर टीम को गुलाबपुरा में आयोजित फुटबॉल मैत्री मैच खेलने के लिए रवाना किया था।जिसमें मेजबान मजबूत टीम को उनके होम ग्राउंड पर उदय एकेडमी के जूनियर खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को 4-0 गोल से हराकर मैत्री मैच ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद,युवक कांग्रेस विधानसभा पूर्व अध्यक्ष व पार्षद रविप्रकाश सोनी,जिला आयोजना समिति सदस्य व पार्षद मनोज पारख,युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन,पार्षद राजेश सांड,खेमराज(कालू) कुमावत,जावेद खान,मुफीद खान,जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान सहित आबिद खान,रफ़ीक उस्ताद, रईस अहमद, फिरोज उस्ताद,समीर उर्फ मोनू, अरमान, सोहैल, आवेश, आदिल, अभय, दानिश, अर्जुन, शोहेब, सुनील, रोहित, अयान,दानिश, फरहान, युवराज, सलमान, अभिषेक, कीर्तन, राजेंद्र, अब्बास, सूर्यजीत, सुफियान आदि उदय एकेडमी के पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे।