बस्सी वन्य जीव टीम ने किया रेस्क्यू 15 किलो वजनी 8 फीट लंबा अजगर छौडा अभ्यारण में सुरक्षित 

बस्सी गांव में किसान के खेत पर बहुत बड़ा अजगर आ गया था जिसको लेकर समस्त किसान परिवार और आसपास के खेतों के किसान उसे देखकर काफी हद तक भयभीत हो गए थे और खेती का कार्य भी नहीं कर पा रहे थे जिसको लेकर किसानों द्वारा बस्सी वन्य जीव नाके पर सूचना दी गई

बस्सी वन्य जीव टीम ने किया रेस्क्यू 15 किलो वजनी 8 फीट लंबा अजगर छौडा अभ्यारण में सुरक्षित 

संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

प्राप्त जानकारी अनुसार शक्ति ,भक्ति, त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी वन्य जीव क्षैत्रिय वन अधिकारी सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्सी गांव में किसान के खेत पर बहुत बड़ा अजगर आ गया था जिसको लेकर समस्त किसान परिवार और आसपास के खेतों के किसान उसे देखकर काफी हद तक भयभीत हो गए थे और खेती का कार्य भी नहीं कर पा रहे थे जिसको लेकर किसानों द्वारा बस्सी वन्य जीव नाके पर सूचना दी गई तो हमारे द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मेघपुरा चौकी तैनात सहायक वनपाल ललित सिंह सोलंकी को सूचना दी गई तो सहायक वनपाल सोलंकी तुरंत अपने साथ ड्यूटी पर तैनात अर्बन होमगार्ड जवान लालू राम, मनीष, और कैलाश को अपने साथ लेकर तथा रेस्क्यू दल के साजो सामान के साथ सरकारी मोटरसाइकिलों द्वारा पहुंचे मौका ए वारदात पर तथा अपने हुनर और कर्तब को आजमाते हुए काफी मशक्कत के बाद इस खतरनाक लगभग 15 किलो वजनी और 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर छोड़ा बस्सी सेंचुरी में सुरक्षित  तब कहीं जाकर समस्त ग्रामीण किसानों ने ली राहत की सांस और दिया कोटि-कोटि धन्यवाद