होली पर आपसी मतभेद भुलाकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे- बांठिया

होली पर आपसी मतभेद भुलाकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे- बांठिया

बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने रगों का पर्व होली के अवसर पर कच्ची बस्तियों में जाकर व वाल्मीकि समाज के साथ एक दूसरे पर रंग लगाकर बधाई दी।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने शहर के कच्ची बस्तियों में जाकर होली पर्व की बधाई दी। उन्होंने होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लेकर होली दहन किया। धुलेंडी के दिन शहर के भगतसिंह सभा स्थल पर वाल्मीकि समाज के मोहल्लों में जाकर उनका मुंह मीठा करवाकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान बांठिया ने कहा कि आपसी प्रेम भाईचारा के साथ होली खेले। बांठिया ने कहा कि होली पर आपसी मतभेद भुलाकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे।त्यौहारों का हर समाज में अपना अलग ही महत्व है। जीवन की भागदौड़ के बीच त्यौहार नव स्फूर्ति का संचार करते है।

इस दौरान भाजपा जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, उगम धारू, महेंद्र कुमावत, श्याम राठी, संजय छाजेड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करनोत, अरुण सालेचा, भंवरलाल, जगदीश खत्री सहित अनेकों लोग मौजूद थे।