नाबालिग के अपहरण के मामले में 3 साल से अधिक समय से फरार टॉप-10 अपराधी सहित छः स्थाई व गिरफतारी वारंटी गिरफतार।
चित्तौड़गढ़, 25 मार्च। चंदेरिया थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत नाबालिग के अपहरण के एक मामले में 3 साल से अधिक समय से फरार टॉप-10 अपराधी सहित छः स्थाई व गिरफतारी वारंटियों को गिरफतार किया हैं।
नाबालिग के अपहरण के मामले में 3 साल से अधिक समय से फरार टॉप-10 अपराधी सहित छः स्थाई व गिरफतारी वारंटी गिरफतार।
चित्तौड़गढ़, 25 मार्च। चंदेरिया थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत नाबालिग के अपहरण के एक मामले में 3 साल से अधिक समय से फरार टॉप-10 अपराधी सहित छः स्थाई व गिरफतारी वारंटियों को गिरफतार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड के तहत एएसपी परबत सिह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश टेलर के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना चंदेरिया से विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा थाना चंदेरिया के कुल 06 वाछित स्थायी / गिरफतारी वारंटियों को गिरफतार कर निस्तारण किया। जिसमें नाबालिग के अपहरण के मामले में 3 साल से अधिक समय से फरार चल रहा थाना स्तर का टॉप-10 वांछित अपराधी भटवाडाकला थाना गंगरार निवासी नारायण लाल पुत्र राम लाल भील को गिरफ्तार किया हैं। इसी प्रकार अन्य मामलों में वांछित बोदियाना थाना चन्दरिया निवासी अहमद नूर पिता हाजी अमिर खां, बढौदिया थाना चंदेरिया निवासी अम्बा लाल पुत्र प्यारा जटिया, राजू पुत्र प्यारा जटिया, घोसुण्डा थाना चंदेरिया निवासी भरत उर्फ भारत पुत्र गुडू लाल भोई व ओडूंन्द थाना चंदेरिया निवासी शंकर लाल पुत्र नारायण प्रजापत को गिरफ्तार किया गया हैं।
*गठित पुलिस टीम-*
थानाधिकारी चंदेरिया धर्मराज मीना उ.नि., एएसआई श्याम लाल मीना, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल राजकुमार, कानि. प्रहलाद सिंह, रवि कुमार, रतनदान, प्रवीण कुमार, अर्जुन लाल, देवी लाल, रमेशनाथ व हीरालाल।