जोधपुर में वकील की हत्या का मामला : बार एसोसिएशन ने आक्रोश व्यक्त किया , एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

जोधपुर में वकील की हत्या का मामला : बार एसोसिएशन ने आक्रोश व्यक्त किया , एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

स्थानीय बार एसोसिएशन ने जोधपुर के वकील जुगराज चौहान की हत्या के विरोध में और एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रशासन मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । आज सोमवार को अपराह्न में जुलूस निकाल ज्ञापन सौंपा । साथ ही एडीजे कोर्ट स्थाई करने की भी मांग की । एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की मांग को लेकर आंदोलन आज आठवें दिन भी जारी रहा । जोधपुर के वकील जुगराज सिंह चौहान की वहां सरे आम दिनदहाड़े हत्या कर देने को लेकर स्थानीय वकीलों ने रोष ज्ञापित किया और अपराह्न में कोर्ट से एसडीएम कार्यलय तक नारेबाजी कर जुलूस निकाला । एसडीएम के प्रतिनिधि को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में उक्त हत्या कांड की निंदा कर मुख्य मंत्री से वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र • लागू करने की मांग की । साथ ही ज्ञापन में एडीजे कोर्ट को स्थाई करने की भी मांग कई गई । ज्ञापन में बताया की यहां न्यायिक कार्यों के बहिष्कार और धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन आज आठवें दिन भी जारी रहा । इधर आज एडीजे कोर्ट स्थाई करने की मांग को लेकर आज सोमवार को संघर्ष समिति का गठन किया गया । जिसमें वरिष्ठ सदस्य रूप सिंह राणावत को संयोजक और राजकुमार लड्ढा को सह संयोजक सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया । अध्यक्ष मोहन लाल गाडरी , सचिव गोविंद सिंह पंवार , प्रकाश राव , चंद्र सिंह भंडारी , कृष्ण चंद्र तुलछिया , दुर्गा शंकर तिवारी , अशफाक अली , मांगीलाल बेरवा , बालेंद्र कोठारी , गोपाल बुढ़साना , शब्बीर अली , लक्ष्मी शंकर जाट , नरेंद्र दाधीच , सुरेश शर्मा , हिम्मत सिंह , पवन शर्मा , नरेंद्र दाधीच , सुरेंद्र सिंह राठौड़ , राधेश्याम वैष्णव , यासुब अली , भेरुशंकर गौड़ , रतनलाल टांक , हरिश तुल्छिया , ठाकुर प्रसाद व्यास , विजय बारेगामा , रघुलाल लोहार , किशन लाल जाट , बालूराम जाट , निर्मल मीणा आदि सदस्य मौजूदा रहे ।