गाड़ी की टक्कर से पैंथर की मौत: खाने की तलाश में आ रहा था शहर की और, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
उदयपुर -भीलवाड़ा सिक्स लेन पर बराड़ा के पास रोड क्रॉस करते समय किसी गाड़ी की टक्कर से पैंथर की मौत हो गई! अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद खाने की तलाश में अंतर शहरी क्षेत्र की तरफ आ रहा था और इसी गाड़ी से टकरा गया पैंथर के सिर और आंख में चोट लगी थी पैंथर को चित्तौड़गढ़ लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा,

गाड़ी की टक्कर से पैंथर की मौत: खाने की तलाश में आ रहा था शहर की और, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
उदयपुर -भीलवाड़ा सिक्स लेन पर बराड़ा के पास रोड क्रॉस करते समय किसी गाड़ी की टक्कर से पैंथर की मौत हो गई! अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद खाने की तलाश में अंतर शहरी क्षेत्र की तरफ आ रहा था और इसी गाड़ी से टकरा गया पैंथर के सिर और आंख में चोट लगी थी पैंथर को चित्तौड़गढ़ लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा,
सहनवा नाका इंचार्ज मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात को जौहर स्मृति संस्थान के गजराज सिंह बराड़ा और राजेंद्र सिंह ने सूचना दी कि सड़क पर एक पैंथर मरा हुआ पड़ा है जिसपर मौके पर पहुंच देखा तो सिर और आंख में चोट लगने की वजह से पैंथर की मौत होना पाया गया यह एक नर पैंथर था उम्र तकरीबन ढाई से 3 साल थी, वन विभाग टीम ने पैंथर के शव को कार्यालय पहुंचाया, जिसका पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करवाया जाएगा
पहले भी हो चुकी है एक्सीडेंट में पैंथर की मौत
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पास के जंगल से पैंथर शहर की तरफ आ रहा था खाने के तलाश में अक्सर जानवर आते हैं शहर के तरफ गाड़ियों की आवाज से शायद पैंथर कंफ्यूज हो गया होगा और भागते हुए किसी गाड़ी से टक्कर लग गई होगी आपको बता दें कि इसी सिक्स लेन रोड पर पिछले कुछ महीनों पहले दो पैंथरौ की मौत भी इसी प्रकार हुई थी
शर्मनाक
मरे हुए पैंथर की सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ मच गई थी आसपास के गांव के लोग मरे हुए पेंथर के साथ फोटो खिंचवा रहे थे और कुछ तो शेर की पूंछ और सिर उठाकर उसके साथ सेल्फी ले रहे थे