गौशाला में दिव्य संत सत्संग आयोजित

गौशाला में दिव्य संत सत्संग आयोजित

कपासन |

निहाल दैनिक समाचार ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

कस्बे की ब्रह्माणी माता गौशाला में गौ सेवा माहत्म्य पर दिव्य संत सत्संग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रशासनिक अधिकारी राकेश पुरोहित व मुख्य अतिथि जगदीश गोपाल सरस्वती ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया तथा लंपी रोग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली युवा टीम को सम्मानित किया साथ ही पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया । अलख वेद विद्यालय के संचालक हितेश शर्मा ने 22 फरवरी को पुथवारिया में होने वाले गोपुष्टी महायज्ञ की जानकारी दी । सिंहपुर गौशाला अध्यक्ष नाथूलाल जामड़ , सुरेश शर्मा , भादसोड़ा गौशाला अध्यक्ष विशाल , भट्टों का बामनिया गौशाला से अनिल व्यास का स्वागत किया गया । देवेंद्र सोमानी ने आभार जताया । कार्यक्रम का संचालन प्रभुलाल टेलर ने किया ।