हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक 10 तक पुलिस रिमांड पर

कपासन . कपासन न्यायालय ने धमाणा गांव में दो पक्षों के मध्य विवाद में पुत्र के साथ हो रही मारपीट में बचाने गए पिता की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार युवक को 10 फरवरी तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है । पुलिस ने राजसमंद जिले के रेलमगरा थानान्तर्गत गिलुंड निवासी गोविंद माली पुत्र मिहू लाल को रविवार शाम को गिरफ्तार किया था । थाना कपासन के उप निरीक्षक लादू लाल ने गिरफ्तार गोविंद माली को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश कपासन प्रताप सिंह राठौड़ के समक्ष सोमवार को पेश किया । इस प्रकरण में गंभीर घायल गिलुंड निवासी शिव लाल माली उदयपुर चिकित्सालय में उपचाराधीन है । उसको पुलिस ने डिटेन करना बताया है । यासीन उर्फ आदिल की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था । रिपोर्ट में गिलुंड के कैलाश माली , कमलेश माली , मनोज माली , शिव लाल माली , श्रवण माली पुत्र लालू , गोविंद माली पुत्र मिट्ठू लाल , कपासन निवासी राधेश्याम पांडोली स्टेशन निवासी लोकेश सहित एक अन्य को नामजद किया था । यह था घटनाक्रम शनिवार को सुबह गिलूण्ड निवासी श्रवण माली का गिलुंड के ही कैलाश माली से झगड़ा हो गया उस पर यासीन ने गांव में झगड़ा करने पर मना किया । बाद में यासीन घर चला गया कुछ देर बाद फोन कर यासीन को तालाब पर बुलाया यासीन के साथ तालाब पर मारपीट की । जिससे यासीन के सिर में चोट लगी । वहां शिवलाल माली के भी चोटें आई तालाब से शिवलाल को धमाणा के चिकित्सालय ले गए । इस बीच यासीन भी अस्पताल चला गया । हॉस्पिटल में शेवलाल ने यासीन मारने के लिए दूसरों को कहा यासीन हॉस्पिटल से मारते मारते बस स्टैंड ले गए । तब ही यासीन के पिता रज्जाक मोहम्मद मंसूरी एवं माता रईसा बेगम पहुंच गए । रज्जाक मोहम्मद अपने पुत्र यासीन को छुड़ाने लगा तब हमलावरों में से एक ने चाकू से रज्जाक मोहम्मद के सीने एवं पीठ में वार कर दिए । जिससे उसकी की मौत हो गई ।