मुंगाना ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव चलते हुए
आज मुंगाना ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव हो रहे हैं 11 सदस्य निर्विरोध हो गए और एक सदस्य का चुनाव हो रहा है जिसमें सीताराम जी अहिर और सामने शंकर लाल जाट का चुनाव हो रहा है इसमें 30 वोट पड़ गए हैं और 10 वोट बाकी है माहौल अच्छा चल रहा है मुंगाना ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जी अहीर गणेश जी जाट रोहित अहिर गोविंद जाट, रामेश्वर लाल सुथार दिनेश चंद्र जाट और प्रकाश चंद्र जाट मेवदा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और मुकेश चंद्र जाट किशन लाल जाट