स्टेट लेवल पर टूर्नामेंट  हेतु जैसलमेर के लिऐ विद्यार्थियों का दल हुआ रवाना। अध्यापकों,  पी टी आई,    विद्यार्थियों का किया सम्मान।

चित्तौड़गढ़ 13 नवंबर ।    जिला स्तरीय टूर्नामेंट जिले के बागुंड  में विजय रहे प्रतिभागी छात्रों का राज्य स्तर पर टूर्नामेंट में भाग लेने जैसलमेर के लिए 12 नवंबर को सांय बस  द्वारा दल रवाना हुआ ।सभी प्रतिभागी  विधार्थी  बालिकाओं  व विद्यार्थि   बालकों को  टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं, महिला अध्यापक पीटीआई, पुरूष पीटीआई, अध्यापक, आदि को तिलक लगाकर  , उपरना  पहनाकर  सम्मान   कर  दल को रवाना करने के दोरान गया

स्टेट लेवल पर टूर्नामेंट  हेतु जैसलमेर के लिऐ विद्यार्थियों का दल हुआ रवाना।
अध्यापकों,  पी टी आई,  
 विद्यार्थियों का किया सम्मान।


 चित्तौड़गढ़ 13 नवंबर ।    जिला स्तरीय टूर्नामेंट जिले के बागुंड  में विजय रहे प्रतिभागी छात्रों का राज्य स्तर पर टूर्नामेंट में भाग लेने जैसलमेर के लिए 12 नवंबर को सांय बस  द्वारा दल रवाना हुआ ।सभी प्रतिभागी  विधार्थी  बालिकाओं  व विद्यार्थि   बालकों को  टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं, महिला अध्यापक पीटीआई, पुरूष पीटीआई, अध्यापक, आदि को तिलक लगाकर  , उपरना  पहनाकर  सम्मान   कर  दल को रवाना करने के दोरान गया  बच्चों के  संरक्षक मदन सालवी  ओजस्वी, पार्वती सालवी, रानु वैष्णव,  वैष्णव लादू लाल , विष्णु  कॅवर,  दीपक भटट,  शिक्षा विभाग से  रुचिका बंसल,  अनिता खटीक,  कृतिका बंसल, गोपाल उपाध्याय ,गौरी शंकर गर्ग,  सेगवा विद्यालय से  पी टी आई  सूर्य प्रकाश गर्ग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  बागुंड   से सटाफ परिवार,  अन्य गणमान्य जन ,समाचार  संवाददाता  सुरेश आचार्य, भारतीय  मिशन मीडिया के प्रभारी अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी, गणमान्य जन की उपस्थिति में राज्य स्तर पर प्रथम राज्य स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता में दिनांक 14 नवंबर से 18 नवंबर तक खेले जा रहे जैसलमेर में टूर्नामेंट में भाग लेने विद्यार्थियों का सम्मान पूर्वक  बधाई  देते हूऐ  दल को रवाना किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार  , राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय बहुजन साहित्य अकादमी भारत ,मदन  सालवी ओजस्वी  ने बताया कि जब कभी भी विद्यार्थियों को  तथा हम सभी को आगे बढ़ने का अवसर मिले तब हर परिस्थिति में आगे बढ़ने के लिए कदम बढ़ाए, जीवन में आने वाली कठिनाईयों का मुकाबला  करते  हूऐ आगे बढते रहना ही जीवन है।


मदन  सालवी  ओजस्वी 
स्वतंत्र लेखक 
चितौडगढ राजस्थान 

13-11-2022