थप्पड़ प्रकरण पर सांसद सीपी जोशी पर कार्यवाही की मांग कर भीम आर्मी ने एसपी और कलक्टर को सौंपा ज्ञापन। 

चित्तौड़गढ़, 11 नवंबर। 2नवम्बर को प्रतापगढ़ अफीम कार्यालय में पहुंचे चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने अनुसूचित जाति के ठेकाकर्मी को भ्रष्टाचार की पुछताछ में सुनवाई किए बगैर ही थप्पड़ मार दिया था और एकतरफा कार्रवाई को अंजाम देते हुए भ्रष्टाचार के मामले में लिपापोती कर दिया। सांसद जोशी के थप्पड़ प्रकरण का विडियो वायरल होने के बाद चित्तौड़गढ़ आम आदमी पार्टी के जिला कोर्डिनेटर अनिल सुखवाल ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर चौराहे पर खुद का मुंडन करवा दिया  जिसके बाद से ही जिले में सीपी जोशी के खिलाफ विरोध के सूर प्रबल हो उठे हैं और चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के अनुसूचित जाति संगठनों ने सीपी जोशी को सबक सीखाने की ठान ली है।

थप्पड़ प्रकरण पर सांसद सीपी जोशी पर कार्यवाही की मांग कर भीम आर्मी ने एसपी और कलक्टर को सौंपा ज्ञापन। 

चित्तौड़गढ़, 11 नवंबर।
2नवम्बर को प्रतापगढ़ अफीम कार्यालय में पहुंचे चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने अनुसूचित जाति के ठेकाकर्मी को भ्रष्टाचार की पुछताछ में सुनवाई किए बगैर ही थप्पड़ मार दिया था और एकतरफा कार्रवाई को अंजाम देते हुए भ्रष्टाचार के मामले में लिपापोती कर दिया। सांसद जोशी के थप्पड़ प्रकरण का विडियो वायरल होने के बाद चित्तौड़गढ़ आम आदमी पार्टी के जिला कोर्डिनेटर अनिल सुखवाल ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर चौराहे पर खुद का मुंडन करवा दिया  जिसके बाद से ही जिले में सीपी जोशी के खिलाफ विरोध के सूर प्रबल हो उठे हैं और चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के अनुसूचित जाति संगठनों ने सीपी जोशी को सबक सीखाने की ठान ली है।
इसी क्रम में आज भीम आर्मी चित्तौड़गढ़ द्वारा सांसद सीपी जोशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग का ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा है‌।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संजय लोट ने बताया कि कुछ दिनों पहले सांसद सीपी जोशी द्वारा नारकोटिक्स विभाग में संविदा कर्मी के साथ मारपीट की गई। अफीम विभाग प्रतापगढ़ में कथित भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी द्वारा दलित वर्ग के ठेका कर्मचारी के साथ प्रताड़ना करते हुए थप्पड़ जड़ दिया और असल भ्रष्टाचार को दबाते हुए छोटे से कर्मचारी को थप्पड़ मारने के बाद घटना को दबाने की कोशिश की गई लेकिन विडियो वायरल होने से मामला प्रकाश में आया। भीम आर्मी के अनुसार सांसद जोशी एक संवैधानिक पद पर रहते हुए भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं रखते हैं जिस पर भीम आर्मी चित्तौड़गढ़ ने एसपी साहब चित्तौड़गढ़ व कलक्टर चित्तौड़गढ़ को कानूनी कार्रवाई करने के मांग कर ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान चित्तौड़गढ़ भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संजय लोट, उपाध्यक्ष मनोहर लाल, सेठी, महिला विंग जिला अध्यक्ष मीरा मेघवाल, भदेसर तहसील अध्यक्ष गोपाल जटिया, जिला प्रवक्ता अशोक बैरवा, जिला सचिव कैलाश सालवी अन्य भीम आर्मी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाइट: संजय लोट, जिलाध्यक्ष, भीम आर्मी चित्तौड़गढ़।