ड्राइवर से हुई मारपीट के बाद ऑल ड्राइवर कल्याण संघ ने किया प्रदर्शन, आठ मांगों पर बनी सहमति के बाद लोटे काम पर।
फ्रेंड्स रोड़ लाइंस निम्बाहेड़ा में पीछले दिनों मुनीम इरफान अब्बासी द्वारा ड्राइवर नंदलाल सालवी के साथ की गई मारपीट के बाद सभी ड्राइवर विरोध करते हुए हड़ताल पर चले गए।
ड्राइवर से हुई मारपीट के बाद ऑल ड्राइवर कल्याण संघ ने किया प्रदर्शन, आठ मांगों पर बनी सहमति के बाद लोटे काम पर।
निम्बाहेड़ा, 10 दिसंबर।
फ्रेंड्स रोड़ लाइंस निम्बाहेड़ा में पीछले दिनों मुनीम इरफान अब्बासी द्वारा ड्राइवर नंदलाल सालवी के साथ की गई मारपीट के बाद सभी ड्राइवर विरोध करते हुए हड़ताल पर चले गए।
ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के बैनर तले सभी ड्राइवरों ने हड़ताल पर रहते हुए अपराधी इरफान को गिरफ्तार करने सहित आठ मांगों को लेकर रैली निकाल धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद इरफान की गिरफ्तारी सहित आठ मांगों को मान लिया गया और आज सभी ड्राइवर काम पर लोट गए।
ऑल ड्राइवर कल्याण संघ चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष राधेश्याम बंजारा ने बताया कि निम्बाहेड़ा स्थित फ्रेंड्स रोड लाइंस में ड्राइवर नन्दलाल सालवी के साथ मुनीम सोनू उफ इरफान अब्बासी ने मारपीट की जिस पर ऑल ड्राइवर कल्याण संघ ने आठ दिसंबर से दस दिसम्बर तक हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया तब कहीं जाकर इरफान अब्बासी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
ऑल ड्राइवर कल्याण संघ ने ड्राइवरों के हित में कुल 8 मांगे फ्रेंड्स रोड लाइंस निम्बाहेड़ा के सामने रखी जिसपर सभी मांगों को फ्रेंड्स रोड़ लाइंस द्वारा माने जाने के बाद ने सभी ड्राइवर काम पर लोट गए।