*नायक समाज की धर्मशाला का अनावरण की विचार संगोष्ठी हुई शनि महाराज आली में।*

*नायक समाज की धर्मशाला का अनावरण की विचार संगोष्ठी हुई शनि महाराज आली में।*


रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास 

अखिल भारतीय रघुवंशी नायक समाज आम मेवाड़ चोखला चित्तौड़ की बैठक कपासन विधानसभा क्षेत्र के शनि महाराज आली में नायक समाज धर्मशाला में धर्मशाला अनावरण (उद्घाटन) विचार संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें समाज जन द्वारा नियत तिथि पर अनावरण करने को सहमति बनी जिसमें 31/5/ 2023 से 1/6/ 2023 तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता व होनहार विद्यार्थियों के लिए पारितोषिक वितरण कार्यक्रम निश्चित किया जिसमें समाजजन के भामाशाह द्वारा सहयोग किया गया एवं आने वाले युवा पीढ़ी के लिए खेल प्रोत्साहन शिक्षा की अलख जगाई जाए इसके लिए होनहार छात्रों को सम्मानित किया जाएगा समाजजनों द्वारा सामूहिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा और आसपास के समाज जन उपस्थित थे यह जानकारी बालू नायक मोखमपुरा ने दी।