विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया

बड़ी सादड़ी उधान विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया संयुक्त राष्ट्र यूएन के खाघ और कुषि संगठन एफ एओ द्वारा 20मई,को विश्व मधुमक्खी दिवस घोषित किया गया है विश्व मधुमक्खी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्यों मानव जीन में मधुमक्खी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है

विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया
विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया

विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

20मई

बड़ी सादड़ी उधान विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया संयुक्त राष्ट्र यूएन के खाघ और कुषि संगठन एफ एओ द्वारा 20मई,को विश्व मधुमक्खी दिवस घोषित किया गया है विश्व मधुमक्खी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्यों मानव जीन में मधुमक्खी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है

सर्व प्रथम डॉ रतनलाल जी सोलंकी मुख्य वैज्ञानिक ने कार्यक्रम की शुरुआत की तथा मधुमक्खी पालन की विस्तृत जानकारी कुषको को प्रदान की डा शंकर लाल जाट उप निदेशक उधान ने बताया गया है कि मधुमक्खी की विश्व मधुमक्खी मनाने को मुख्य विषय मधुमक्खी को बचाना है कृषि में मधुमक्खी द्वारा परागण से फसलों के उत्पादन में 10-20 वृद्धि होती हैं पृथ्वी पर जीवन की समग्र स्थिरता में मधुमक्खी बहुत महत्वपूर्ण है इस अवसर पर अपने उद्बोधन मैं श्री दिनेश कुमार जागा ने सभी प्रतिभागियों से आहावान किया ज्ञान को सिखाने की कोई उम्र नहीं होती है अत प्रतिभागियों को कृषि सम्बंधित नवीनतम साहित्य एवं विश्व विद्यालय के वैज्ञानिकों के सम्पर्क में रहना चाहिए ताकि कृषि में हों रहे नवाचारों में मधुमक्खी पालन द्वारा आप लोगों प्रत्यक्ष रुप लाभाविन्त हो सकतें हैं डॉ प्रकाश चन्द्र खटीक सहायक निर्देशक उधान चित्तौड़गढ़ में मधुमक्खी शहद को बढ़ावा देने हेतु नारा दिया शुक हो शनि रोज खाओ हनी प्रगति शील मधुमक्खी पालक श्री मोहनलाल खटीक निवासी भदेसर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि मधुमक्खी पालन हेतु व्यवसायिक मधुमक्खी एपिस मेलिफेरो को पाला जा सकता है जिसमें प्रारंभिक रुप से 10, बक्से जिनकी लगभग 40हजार, रुपए आतीं हैं जिसमें अगले 2 वर्ष दुगुना या तिगुना किया जा सकता है एवं आय भी इतनी हो जाती है एक बक्से में लग भग 30 मोम किलोग्राम शहद प्राप्त होता है साथ ही अन्य उत्पाद जैसे प्रराग, मोम रायल जैली, वेनम, पोपलिस आदि

डा ललित कुमार छाता प्रभारी बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र आरजिया, भीलवाड़ा ने विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर सभी किसानों एवं मधुमक्खी पालकों को बधाई दी और इस क्षेत्र में उनकी प्रगति एवं सतत विकास केलिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर गोपाल लाल शर्मा सहायक कुषि अधिकारी उधान एवं श्री सुनील कुमार शर्मा रमेश लाखारन तथा कृषि पर्यवेक्षक तथा मधुमक्खी पालक उपस्थित रहे