केंद्र में मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर टीम :शीला राजकुमार मीणा ने मिशन किया चालू

केंद्र में मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर टीम :शीला राजकुमार मीणा ने मिशन किया चालू

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचकर लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को लेकर कर रहे हैं जागरूक केंद्र सरकार की योजनाओं के जागरूक अभियान को लेकर राजकुमार मीणा ने बंथली, विजयगढ़, सरोली मोड़, जरेली, जुनिया, देवड़ावास, गैरोली, सीतापुरा, पनवाड़, गांधीग्राम सहित 18 गांव से अधिक गांव का दौरा कर!
सामाजिक सरोकार के दौरान सरकार की योजनाओं का कैसे लाभ जनता को सीधा मिल पाए योजनाओं के बारे में घर घर जाकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ लेने को बताया केंद्र सरकार की योजनाओं का यह अभियान करीब 2 महीने तक देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंच कर चलाया जा रहा है ताकि जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके और जनता को सीधा फायदा पहुंचाने का कार्य जन सेवक राजकुमार मीणा द्वारा किया जा रहा है जागरूक अभियान को लेकर जनता में अनूठी पहल चर्चा का विषय बनी हुई है और जनता का भरपूर आशीर्वाद भी मिल रहा है साथ में भागीरथ चौधरी, अंकित सैनी, योगेश पाराशर, भागचंद चौधरी, नीरज मीणा, प्रेसिडेंट प्रतिनिधि सुनील मीणा, सागर मीणा, बनवारी बेरवा, अशोक बेरवा, अभिषेक खांडल, प्रकाश मेहरा, राजेश गुर्जर, बृजेश गुर्जर, बुद्धि प्रकाश कुमावत, कालूराम मीणा आदि 2 दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ता अभियान मिशन में साथ रहे!