गणतंत्र दिवस की तैयारियां सुनिश्चित करें- डॉ. सौम्या झा

(दिलखुश टाटावत)
देवली। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों को गंभीरता से लेते हुए सभी व्यवस्थाएं नियत समय पर सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों को दी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा करते हुए कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने जिला स्तरीय मुख्य समारोह में बैठने की व्यवस्था, पारितोषिक वितरण, योगाभ्यास, सरकारी कार्यालयों पर रोशनी, सांस्कृतिक झलकियां, सफाई एवं यातायात व्यवस्था इत्यादि पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने स्वाधीनता दिवस पर कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण पुलिस परेड ग्राउंड टोंक में होगा। इसके बाद सलामी एवं राष्ट्रधुन, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, वीरांगनाओं का सम्मान, सांस्कृतिक झलकियां, विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियां, पारितोषिक वितरण, योगा ड्रिल, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। दोपहर बाद क्रिकेट मैच खेला जाएगा। बैठक में सीईओ अशोक कुमार त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।